Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India – दोस्तो Xiaomi एक ऐसी कंपनी है जिसके स्मार्टफोन्स बेहद ही अच्छी क्वालिटी के होते हैं और साथ ही इसका प्राइस भी बहुत रिजनेबल होता है इसलिए मिड रेंज मे इससे अच्छी चॉइस ढूँढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में Xiaomi अपने जो भी स्मार्टफोन मार्केट मे उतारती है उसका लोग बेसब्री से इंतेजार करते है।
हाल ही में कंपनी ने अपना Xiaomi 14 Ultra भारत में लौंच करने की बात कही है जो काफी दमदार स्मार्टफोन होने वाला है इस 14 Ultra मे Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आज हम आपको इस आर्टिकल मे Xiaomi 14 Ultra के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है और साथ ही बताने वाले है कि भारत में यह स्मार्टफोन (Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India) कब तक लौंच होगा।
Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India
Xiaomi ने अपने इस स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट मे लौंच करने की पूरी तैयारी कर ली है बताते चले कि Xiaomi ने इस सीरीज़ के दो स्मार्टफोन्स को चाइना मे अक्टुबर मे लौंच कर दिया है। इस Xiaomi 14 Ultra के कैमरे की क्वालिटी superb है जो इस स्मार्टफोन को बेहतर बनाती है।
Xiaomi ने अपने इस स्मार्टफोन की Launch डेट का खुलासा अभी तक नही किया है लेकिन कई स्मार्टफोन रिव्यु & टेक्नोलोजी वेबसाइट्स के मुताबिक कंपनी अपने 14 Ultra स्मार्टफोन को भारत मे आने वाले साल 2024 मे 22 अप्रैल तक लौंच कर सकती है।
Xiaomi 14 Ultra Display
Xiaomi 14 Ultra मे आपको शानदार डिस्प्ले मिलने वाली है इसमें AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है जिसका साइज 6.67 इंच है स्मार्टफोन 1440*3200 पिक्सल और 526 PPI पिक्सल डेन्सिटी के साथ मिलने वाला है। इसमें 144 hz रिफ्रेश रेट और Bezel-less पंच होल डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगा। और बताते चले कि यह एक वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है इसलिए अगर यह पानी में भी गिर जाता हैं तो भी यह ठीक ही रहेगा।
Xiaomi 14 Ultra Camera
अब बात करे इसके कैमरे की तो इसमें आपको एक दमदार कैमरा मिलने वाला है जिसका कोई मुकाबला नही। इसमें आपको Quad Camera Setup दिया गया है जो एक अच्छा एक्सपीरियन्स देने के लिए काफी है।
इस स्मार्टफोन मे आपको प्राइमरी कैमरा 200MP और 50 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, वहीं 50MP का टेलिफोटो और 50MP का कैमरा सपोर्ट है। अब सेल्फी कैमरा या फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाने वाला है जो कि फौर्मिडेबल है।
Xiaomi 14 Ultra Battery & Charger
स्मार्टफोन में आपको एक पावरफुल बैटरी मिलने वाली है और यह बैटरी 5500Mah की है जो कि स्मार्टफोन को दिन रात चलाने पर भी ख़तम नही हो सकेगी। बैटरी के साथ इसमें आपको एक फ़ास्ट चार्जर मिलने वाला है जिससे आपका स्मार्टफोन बहूत जल्द चार्ज होगा। इसमें आपको 90w का फास्ट चार्जर मिलेगा। इसमें Type-C चार्जिंग पिन दी गयी है।
Xiaomi 14 Ultra Color Option & Supported Network
14 Ultra मे 4 कलर ऑप्शन मिलने वाले है जिनमे Snow Mountain Pink, Jade Green, Jade Black और White कलर शामिल है।बात करे सपोर्टेड नेटवर्क्स की तो यह 2g, 3g, 4g Volte सपोर्ट करने के साथ साथ 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन है।
Xiaomi 14 Ultra Price in India
Xiaomi 14 Ultra की क़ीमत की बात करे तो कुछ टेक वेबसाइट्स के मुताबिक यह अनुमान लगाया गया है कि Xiaomi के 14 Ultra की प्राइस लगभग
12GB/256GB की क़ीमत 45,821₹,
12GB/512GB की क़ीमत 39,244₹
16GB/512GB की क़ीमत 52,681₹
16GB/1TB की क़ीमत 57,254₹ के आस पास हो सकती है। ये क़ीमत एक अनुमानित क़ीमत है जो कुछ हद तक ऊपर नीचे हो सकती है।स्मार्टफोन लौंच होने के बाद इसकी प्राइस इसकी अवेलेबलिटी (Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India) के आधार पर भी क़ीमत बदल सकती है।
Also Read:
- Nothing Phone 2a Launch date in India: Oppo, Vivo को टक्कर देने Nothing Phone 2a के फीचर्स का नहीं कोई मुकाबला
- Lava Yuva 3 Pro Launch Date in India, बाजार में लॉन्च हुए कम कीमती वाले लावा के मोबाइल ने मचाई धूम!
- Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date In india: सैमसंग का नया स्मार्टफोन 4 बैक कैमरा के साथ मार्केट में होगा लांच! जानें फीचर्स, प्रोसेसर, डिस्प्ले, बैटरी, लांच तिथि तथा कीमत
- Tecno Phantom V Fold 5G: जानें सभी फीचर्स के बारे में, Display, Camera, Battery life, Review, First Impression
- TANK 2 Smartphone: 15500 mAh बैटरी और खतरनाक गेमिंग फीचर्स के साथ, जानें बैटरी के पीछे का राज़! इस गेमिंग फ़ोन की विशेषताओं का खुलासा!